समस्तीपुर:जलजमाव से हजारों एकड़ में लगी फसल बर्बाद,बाढ़ से तोड़ी किसानों की कमर…
समस्तीपुर से पप्पू कुमार की रिपोर्ट
लगातार हो रही बारिश और नदियों के जलस्तर में वृद्धि से जहाँ हजारों घर में बाढ का पानी से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है।एक और समूचे बिहार में लगातार हो रही बारिश से आम जनमानस त्रस्त है वहीं दूसरी ओर किसानों की कमर भी टूट चुकी है,बता दें कि समूचे जिले में खेती करने वाले किसानों की आर्थिक स्थिति पूरी तरह से चरमरा गई है जलजाव से समस्तीपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों में हजारों एकड़ में लगी, भिंडी करेला परवल सहित धान मक्के की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चूकि है जिससे आम लोगों की परेशानी भी बढ़ रही है सब्जियों के दाम आकाश छू रहे हैं, रेट बढ़ने के कारण गरीब व मध्यमवर्ग के लोग सब्जी खरीदने में प्रभावित है लोगों का बताना है कि प्रशासनिक स्तर से अब तक बाढ़ व जलमाव से पीड़ित किसानों के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं कराई गई है, वही फसल छती के लिए भी अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है जिसके कारण लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिली।वही इस संबंध में जब जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि समूचे जिला में जलजमाव से प्रभावित खेतों का का सर्वे कर फसल छती को देखते हुऐ किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।।