मोतिहारी:कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध छात्रों का फूटा गुस्सा,जमकर काटा बवाल…यहां देखें
मोतिहारी से धनंजय कुमार की रिपोर्ट
पिछले दो सालों से इंटरमीडिएट का फॉर्म नही भरे जाने व छात्रों के भविष्य के साथ खेलवाड़ करने का आरोप कॉलेज प्रसाशन पर लगाकर आज छात्रों का आक्रोश फुट पड़ा और आक्रोशित छात्रों ने मोतिहारी-पटना राजमार्ग एनएच 28 को घंटो जाम कर दिया व जमकर हंगामा किया।जाम के कारण एक ओर जहां सैकड़ो गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी वही जाम में फंसने के कारण सैकड़ो यात्री बेहाल दिखे ।
दरअसल आक्रोशित छात्रों का आरोप है कि चकिया एस आर पी कॉलेज प्रसाशन की लापरवाही व उदासीन रवैये के कारण छात्रों का भविष्य खराब हो रहा है ।कॉलेज प्रसाशन की लापरवाही व कर्तव्यहीनता के कारण पिछले दो सालों से उनके इंटरमीडिएट का फॉर्म नही भरा जा रहा है और इस बार तीसरा वर्ष है ,,अगर इस वर्ष भी उनका फॉर्म नही भरा जाएगा तो उनका कैरियर खराब हो जाएगा।कॉलेज प्रसाशन जानबूझकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है व जानबूझ कर उनका फॉर्म नही भर रहा है ,,जिसकी शिकायत छात्रों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार मे जाकर नीतीश कुमार को बताया था फिर भी उनका फॉर्म नही भरा जा रहा है।वही जाम की सूचना पर पहुची चकिया पुलिस को जाम छुड़वाने में काफी मसक्कत करनी पड़ी व कॉलेज प्रशासन के आश्वाशन के बाद छात्रों ने घंटो बाद जाम तोड़ दिया।