चुनावी रंजिश मे मुखिया पति पर चली गोली,एक की हालत गंभीर…पूरी खबर देखें
नवादा से विकास कुमार की रिपोर्ट
नवादा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां चुनावी रंजिश को लेकर अपराधियों ने दो लोगों को गोली मारकर जख्मी कर दिया। घायलों में ओहारी पंचायत के मुखिया अनिता देवी के पति अवधेश महतो और उनका ममेरा भाई प्रदीप कुमार शामिल है। घटना गुरुवार की रात्रि कादिरगंज ओपी क्षेत्र के पचोहिया गांव में घटी। घायल मुखिया पति अवधेश महतो ने बताया कि वे अपने ममेरे भाई के साथ घर के बाहर बैठे हुए थे, तभी हथियार से लैस छह की संख्या में अपराधियों उनपर ताबड़तोड़ गोली चलाना शुरू कर दिया। जिससे वे दोनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी प्रदीप को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे एसडीपीओ उपेन्द्र प्रसाद ने घटना की जानकारी लेते हुए मामले की जांच में जुट गए हैं। एसडीपीओ ने बताया कि चुनावी रंजिश को लेकर यह घटना घटी है। फिलहाल पुलिस घायलों का फर्द बयान दर्ज कर रही है।