छपरा:गड्ढे में डूबने से अधेड़ की मौत,इलाके में फैली सनसनी…यहां देखें पूरी खबर
छपरा से मनीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट
सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के भटौरा यादव टोला में रविवार की सुबह शौच करने गए 45 वर्षीय किशुन राय की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है धान का बिचरा उखाड़ कर हाथ पैर धोने गड्ढे के पास गए कि एकाएक उनका पैर फिसल गया और वे गड्ढे में गिर गए।बता दें कि बधार में स्थित यह गड्ढा काफी गहरा है। इस गड्ढे से लोग मिट्टी खोदकर दूसरे काम में लगाए हैं,जिसकी वजह से यह काफी गहरा बताया जा रहा है।वहीं ग्रामीण गड्ढे में शव को खोजते रहे लेकिन गढ्ढा गहरा होने के कारण शव नहीं मिल रहा था। करीब एक घंटे कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीण शव को खोजने में सफल रहे।वहीं शव मिलते हीं परिजनों में कोहराम मच गया,बता दें कि इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।