जमुई जिले में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से जिले के शगुन वाटिका में एक दिवसीय महाधिवेशन सह जिला बैठक रखा गया।आपको बता दें कि इस महिधिवेशन में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव प्रदीप चौरसिया मौजूद रहे।इतना ही नही इस बैठक में जमुई जिले के सभी प्रखंडों के केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन से जुड़े दुकानदार भी मौजूद रहे।तो वहीं जहां पिछली बार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के जिला अध्यक्ष के रूप में पंकज कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह को सदस्यों ने जिला अध्यक्ष के रूप में चयनित किया था,तो इस बार पुनः उनके बेहतरीन कार्यकाल को देखते हुए पंकज कुमार सिंह पर भरोसा जताते हुए केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट ने उन्हें एक बार फिर से जिला अध्यक्ष की कमान सौंप दी है।
वहीं इस मौके पर झाझा प्रखंड अध्यक्ष सुरेश यादव ने कहा कि जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन काफी आगे बढ़ा है और आए दिन नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ता जा रहा है,संगठन की मजबूती के लिए ऐसे ही कर्म योद्धाओं की जरूरत है जो एसोसिएशन के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में भी योगदान दे सकें,वही उन्होने जिलाध्यक्ष को शुभकामनाएं भी भेंट की।आपको बता दें कि इस बैठक सैकड़ों की संख्या में केमिस्ट और ड्रगिस्ट मौजूद रहे।वहीं इस महाधिवेशन में संघ के पदाधिकारियों ने संगठन विस्तार पर भी चर्चाएं की।