शुक्रवार को आदर्श थाना झाझा परिसर में एसआई हरिशंकर राम के आकस्मिक निधन पर थानाध्यक्ष राजेश शरण के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल के जवानों ने शोक सभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।बता दें स्व० हरिशंकर राम पिछले कई वर्षों से झाझा थाना में सब इंस्पेक्टर के रूप में कार्यरत थे और प्रशासनिक विभाग में अपनी सेवा दे रहे थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि उनके स्वर्गवास की खबर सुनकर आहत हूं और ये हम सभी के लिए अपूर्णीय क्षति है,उन्होंने कहा कि हम सभी उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।वहीं इस मौके पर एसआई वीर भद्र सिंह, एएसआई दिलीप चौधरी, पीएसआई लक्ष्मण कुमार,एएसआई जितेंद्र कुमार सहित दर्ज़नो पुलिस बल एवं बीएमपी के जवान मौजूद थे।।