जमुई:क्षतिग्रस्त बरमसिया पुल दे रहा है दुर्घटना की आहट,मरम्मती को लेकर विभाग को करेंगे सूचनार्थ- गौरव सिंह….
Nation news desk
जमुई के झाझा में लगातार भारी वर्षा से झाझा बरमसिया पुल क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है बता दें कि यह एकमात्र पुल है जो झाझा नगर पंचायत को ग्राम पंचायत स्तर से जोड़ने का कार्य करती है ।वही क्षतिग्रस्त पुल की सूचना मिलते ही जायजा लेने पहुंचे नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौड़ ने क्षतिग्रस्त पुल को बारीकी से देखा। उन्होंने बताया कि आम लोगों के लिए यह काफी असुरक्षित हो चुका है। पुल की अविलंब मरम्मती की आवश्यकता है उन्होंने बताया कि इस पुल के अविलंब मरम्मती को लेकर कल जमुई ग्रामीण कार्य विभाग को ज्ञापन सौंपकर सूचनार्थ करेंगे और जल्द से जल्द इस पुल को दुरुस्त करवाने की मांग करेंगे। ताकि लोगों को आवागमन में सहूलियत मिल सके। बता दे कि भारी वर्षा के बाद कई पुल पुलिया के क्षतिग्रस्त होने की खबर लगातार सामने आ रही थी वही इस पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद लोगों को आवागमन में भय सताने लगा है ।भारी वर्षा के कारण नदी का जलस्तर काफी बढ़ जाने से पुल क्षतिग्रस्त हो गया है जिसको लेकर लोग लगातार स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पुल की मरम्मत को लेकर मांग करते नजर आ रहे हैं। इस मौके पर नवयुवक संघ के दर्जनों लोग मौजूद रहे।