Nation News Live
आपकी आवाज़, आपके साथ

Bihar Desk-Kumar Harsh

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

झाझा प्रखंड के नवनिर्वाचित मुखियाओं ने एक बैठक के उपरांत मुखिया संघ के अध्यक्ष सहित कई अन्य पदों का चयन किया।आपको बता दें कि इस बैठक में कानन पंचायत के मुखिया बुधन यादव ने अध्यक्षता की।वहीं बैठक में नवनिर्वाचित मुखियाओं ने कहा कि जामुखरैया के मुखिया विकास सिंह जो मुखिया संघ के अध्यक्ष बने हैं उन्होंने घर-घर जाकर बैठक कराने के नाम पर हस्ताक्षर करवाया है।जिसमें कुल 13 मुखिया ने अपना हस्ताक्षर भी किया।लेकिन हम सभी मुखिया इसे खारिज करते हुए पुनः संघ में कमेटी तैयार कर रहे हैं वहीं बैठक में उपस्थित मुखियाओं ने सर्वसम्मति से कमेटी के अध्यक्ष पद पर छापा पंचायत के मुखिया पप्पू यादव का चयन किया ।इसके अलावे महासचिव के पद पर धमना के प्रतीक शर्मा, उपाध्यक्ष के पद पर बुधन यादव ,सचिव में सुभद्रा देवी और कोषाध्यक्ष के रूप में अशोक यादव,संयुक्त सचिव में प्रकाश पंडित व संयोजक में आयशा परवीन,उपसचिव में अंजुम खातून एवं प्रवक्ता के रूप में पिंकी देवी तथा वरीय उपाध्यक्ष में नरेश विश्वकर्मा कुमार को मनोनीत किया है।कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि नई कमेटी का गठन सभी मुखिया ने सर्वसम्मति से किया है,बता दे कि इस बैठक में जिला परिषद सदस्य धर्मदेव यादव भी मौजूद रहे।
दरसअल कुछ दिनों पूर्व भी पंचायत के नवनिर्वाचित मुखियाओं ने बहुमत देकर जामुखरैया के मुखिया विकाश कुमार सिंह को अध्यक्ष बनाया था परन्तु अब मामले में दिलचस्प मोड़ तब आया जब दो-दो नई कमिटियां बन गई।हालांकि अबतक यह साफ नहीं हो पाया है कि इन दोनों में से किस संघ के मुखिया अध्यक्ष बने हैं बहरहाल दोनों कमिटियां अपना अपना स्पष्टीकरण देने को तैयार है,और दोनों कमिटियों में जमकर घमासान मचा हुआ है।।

- Sponsored -

- Sponsored -

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

- Sponsored -