जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र के करमटिया गांव के समीप ट्रैक्टर की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है,जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,वहीं प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे जमूई रेफर कर दिया गया है।घायल की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के बेहरवातरी निवासी कुंदन कुमार के रूप में हुई है।बताया जा रहा है कि कुंदन अपने दोस्त के साथ बेहरवातरी से मोटरसाइकिल पर सवार होकर सोनो पेट्रोल पंप तेल भराने जा रहा था,जैसे ही मोटरसाइकिल करमटिया के समीप पहुंची तभी तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे ठोकर मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया,फिलहाल घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।