Nation News Live
आपकी आवाज़, आपके साथ

BIHAR DESK-KUMAR HARSH

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

झाझा में शिक्षक के नाम पर मानवता को शर्मसार करने वाली इस तस्वीर ने लोगों का दिल दहला दिया है, जहां एक नाबालिग से दुष्कर्म कर शिक्षक ने उसे एक साल तक यौन शोषण करने के बाद वीडियो बनाकर ब्लैक मेलिंग करना शुरू कर दिया। दरअसल मामला झाझा के बोड़वा (दरियो) का है जहां एक नाबालिग लड़की के साथ कोचिंग संचालक के द्वारा एक साल तक दुष्कर्म किया गया और लड़की की शादी होते ही संचालक ने उस वीडियो को लड़की के ससुराल वालों को भेज दिया।इतना ही नहीं आरोपी कोचिंग संचालक को बचाने के लिए उसके घर वालों ने अपहरण का मामला लड़की के घरवालों पर ही लगाते हुए झाझा थाना में मामला दर्ज करवा दिया। वही लड़की के घरवालों ने भी संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया जिसके बाद कुछ अधिकारियों की लापरवाही से लड़की के द्वारा दिए गए प्रतिवेदन को झूठा ठहरा कर अनुसंधान बंद कर दिया गया था। वहीं थानाध्यक्ष राजेश शरण ने पदभार ग्रहण करने के बाद इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए नए तरीके से अनुसंधान करना शुरू कर दिया और पुलिस अधीक्षक और न्यायालय से आदेश प्राप्त कर केस को रिओपन कर दिया वही अनुसंधान के उपरांत पाया गया कि कोचिंग संचालक चंदन साह जिसका अपहरण का मामला थाना में दर्ज करवाया गया था वह झूठा है और लड़की के साथ यौन शोषण और अश्लील वीडियो बनाकर उसने उसके ससुराल वालों को भेज दिया जिसके बाद लड़की की शादी तक टूट गई। वहीं जब थानाध्यक्ष राजेश शरण ने इस मामले में गंभीरता से जांच की तो पता चला कि 22 फरवरी 2021 को ही यह मामला न्यायालय में पीड़िता के द्वारा दर्ज करवाया गया था।वहीं इस मामले में बारीकी से जांच करने के बाद एसडीपीओ झाझा रविशंकर प्रसाद ने इस बात की पुष्टि कर दी कि पीड़िता की आवाज को दबाने का प्रयास किया गया था परंतु यह नाकाम साबित हुआ और झाझा थाना अध्यक्ष राजेश शरण के सफल नेतृत्व से इस मामले का पूरा उद्भेदन हो गया आपको बता दें कि अनुसंधान के क्रम में अभियुक्त चंदन शाह के छिपे होने की जानकारी प्राप्त होते ही थाना अध्यक्ष झाझा, एसआई वीरभद्र सिंह एवं पीएसआई मनीष कुमार की टीम दल बल के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पाई और अंततः पीड़िता को न्याय दिलाने में पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है।।

- Sponsored -

- Sponsored -

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

- Sponsored -