अरवल जिला के कलेर प्रखंड कार्यालय परिसर में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पद, गोपनीयता एवं शराब संबंधित नशा न करने कि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी युनुस सलीम के द्वारा शपथ दिलाई गई| इस दौरान मुखिया,सरपंच,उपमुखिया तथा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित सभी प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई गई|शपथ के अंतिम दिन यानी पांचवें चरण में प्रखंड क्षेत्र के उतरी कलेर पंचायत,दक्षिणी कलेर एवं बेलाव़ं पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि शामिल थे।इस मौके पर उप मुखिया,उपसरपंच का भी प्रतिनिधियों के द्वारा गुप्त मतदान के जरिए चयन प्रक्रिया पुरा किया गया,इस अवसर पर उप मुखिया एवं सरपंच के उम्मीदवार अंतिम समय तक वार्ड सदस्य एवं पंचों को साधने में लगे हुए थे,प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद यूनिस सलीम ने प्रतिनिधियों से कहा कि जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि जनता के हित में कार्य करने के लिए होते है,आप लोगों का प्रत्येक कार्य शैली पर जनता की नजरें रहेगी|उतरी कलेर पंचायत से मुखिया दयमंती देवी , दक्षिणी कलेर पंचायत एवं बेलाव पंचायत से मुखिया मंटू कुमार पटेल, सरपंच हरिनारायण सिंह एवं अन्य लोगों ने गोपनीयता की शपथ ली|वही कलेर उतरी पंचायत से उप मुखिया धीरेन्द्र कुमार,उप सरपंच प्रवीण सिंह चुने गए,वही दक्षिणी कलेर से उप मुखिया पूनम देवी,और उप सरपंच सालीक सिंह निर्विरोध चुने गए एवं बेलांव पंचायत से उप मुखिया गौरी देवी और उप सरपंच शारदा देवी निर्विरोध चयनित हुई है।इस तरह से कलेर प्रखण्ड के 15 पंचायतों का चुनाव समाप्त हुआ ।