झाझा का बरमसिया पुल इन दिनों घटना-दुर्घटना का केंद्र बन चुका है,बता दें कि झाझा दुर्गा मंदिर की मुख्य सड़क और नगर परिषद झाझा को ग्राम पंचायत से जोड़ने वाली यह बरमसिया पुल जिसकी लंबाई करीब 250 फीट है इसकी मरम्मत का कार्य कुछ दिनों पूर्व ही पीडब्ल्यूडी के द्वारा करवाया गया था परंतु कार्यों में घोर लापरवाही के कारण यह पुल आज अपनी किस्मत पर रो रहा है और दुर्घटना का केंद्र बन चुका है।प्रतिदिन कई घटनाओं को दस्तक देने वाला यह पुल लोगों के लिए मौत का दरवाजा खटखटा रहा है। बता दें कि दुर्गा मंदिर चौक से लेकर झाझा के बरमसिया गांव से जुड़ा ये पुल मरम्मत होकर तैयार तो हो गया लेकिन अफसोस अब लोगों के लिए ये बड़ी घटना का कारण बन गया है,दरसअल पुल के दोनों छोरों पर रिक्त स्थान होने से इस पुल पर आवागमन करना लोगों के लिए भारी पड़ रहा है,दोनों किनारों पर रिक्त स्थान छोड़कर,रोड को समतल नहीं कराने की वजह से लोगों के लिए इस पुल पर आवागमन करना मुसीबत बन चुकी है।
आज यानी बुधवार को मैट्रिक के छात्र सरोज कुमार जब अपनी कोचिंग के लिए घर से निकले तभी विपरीत दिशा से आ रही एक चार पहिया वाहन के तेज गति से प्रभावित होकर युवक पुल से सीधे नदी में गिर गया और उसके दोनो हाथ टूट गए।वहीं जानकारी मिलते ही समाजसेवी मुन्ना गुप्ता और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर घायल का इलाज करवाया और बताया है कि इस बात की सूचना पीडब्लयूडी को दी गई है परन्तु इस बात को अनदेखा कर विभाग किसी तरह का कोई एक्शन लेने में असमर्थ दिखाई दे रहा है। फलस्वरुप यह पुल लोगों के लिए घटना का कारण बन चुका है।।