बिहार में इन दिनों संगीत के प्रति लोगों का रुझान बढ़ता चला जा रहा है ऐसे में मैथिली के बाद अब जमुई की प्रिया राजवंशी भी इन दिनों सुर्खियों में है। दरअसल प्रिया झाझा के एक छोटे से गांव की रहने वाली और उनकी गायकी के प्रति लोगों का आकर्षण अब बढ़ता दिखाई दे रहा है ।लोग अब इसे जमुई की कोकिला व दूसरी मैथिली के नाम से भी संबोधित कर रहे हैं।प्रिया गायकी के क्षेत्र में भारतीय संस्कृति और सभ्यता से जुड़ी गीतों का गायन करती और अपनी मधुर ध्वनि से लोगों के दिल में आकर्षण का केंद्र बन चुकी है।प्रिया इंटर की छात्रा है जो इन दिनों गायकी में अपनी प्रतिभा को निखार रही है।आपको बता दें कि आज झाझा के बस स्टैंड के पास लोकप्रिय समाजसेवी गौरव सिंह राठौड़ के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने प्रिया राजवंशी को उनके कुशल गायकी के लिए सम्मानित भी किया,लोगों ने कहा कि इनकी गायकी और मधुर गायन प्रशंसनीय है। लोग स्वत: प्रिया की आवाज सुनकर मंच की ओर दौड़े चले जाते हैं। राठौड़ ने कहा कि प्रिया अब अपने जिले के अलावा अन्य जगहों में भी अपनी गायकी का प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीतने का काम कर रही है और हमें आशा है कि यह बहुत जल्द अपनी गायकी से देश भर में अपनी प्रतिभा को निखारने का काम करेगी ।इनसे बेटियों को सीख लेनी चाहिए और प्रिया हम सभी का गर्व है। मौके पर शमीम अंसारी, सोनू ,मनीष, धीरज यादव, पंकज साव, पिंटू ,अमित, राजीव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।