सावधान!झाझा में केला बन सकता है बड़ी आफत,छठ पूजा में केमिकलयुक्त फलों की हो रही बिक्री…
NATION NEWS DESK
बिहार में छठ पूजा को लेकर भारी मात्रा में फलों की बिक्री की तैयारी है ऐसे में जमुई जिले में कच्चा केला उतारा गया है और फल विक्रेता केमिकल के माध्यम से फल को कम समय में पकाने में जुटे हुए हैं दरअसल जमुई जिले के झाझा में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है जहां केला खाने वाले को अब सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि पर्व को लेकर फल को अब केमिकल के माध्यम से फल विक्रेता पकाने का काम कर रहे हैं,एक ओर जहां छठ पूजा को लेकर बाजार में कच्चा केला प्रचुर मात्रा में उतारा गया जिसे केमिकल के माध्यम से पकाया जा रहा है जो शरीर पर जहर का काम कर सकता है,वहीं छठ पूजा को लेकर झाझा बाजार में उतारे गए कच्चे केला को फल विक्रेता केमिकल के माध्यम से पानी में घोलकर पकाने की तैयारी में जुटे थे ,जब लोगों के द्वारा दी गई जानकारी पर नेशन न्यूज़ की टीम इसकी जानकारी लेने पहुंची तो फल दुकानदार कैमरा देखकर भागते दिखे, वही कुछ फल दुकानदार अपने स्टाफ को छोड़ धीरे से मौके स्थल से फरार हो गए और पास में रखें केमिकल युक्त घुले पानी को फल विक्रेता पानी बताकर टालमटोल करने लगा। इसके बाद किसी तरह से जब इसकी जानकारी ली गई तो बताया गया कि कच्चा केला को केमिकल से धोया जा रहा है उसके बाद धुआं लगाया जाएगा जिससे कि जो केला है वह जल्द ही पक जाएगा।।
इधर रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि केमिकल से पकाए जाने वाले फल शरीर पर काफी नुकसानदायक साबित हो सकते हैं जिससे शरीर के पाचन तंत्र पर भी बड़ा असर पड़ सकता है इससे कई तरह की बीमारियां भी उत्पन्न हो सकती है।
वहीं कुछ लोगों के द्वारा बताया गया कि मिलावट का कारोबार जमुई में दिनोंदिन बढ़ोतरी हो रही है यहां तक कि यहां फलों में भी मिलावट होने लगा है फल को पकाने के लिए लोग रासायनिक पदार्थों का उपयोग करते हैं जो मानव शरीर को काफी नुकसान पहुंचाने का काम कर रहा है ऐसे में फल खाने से भी घबराहट होने लगी है।।