ठंड बढ़ चुकी है और ऐसे में जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में आम जनता को ठिठुरते ठंड से राहत पहुंचाने के लिए कई सुविधाएं मुहैया कराते दिखाई दे रहे हैं ऐसे में झाझा में भी नगर पंचायत के द्वारा सैकड़ों कंबल वितरित किया जाना है। इसको लेकर झाझा के वार्ड नंबर 11 में भी वार्ड सदस्य सुबोध केसरी के नेतृत्व में एक सौ से ऊपर कंबल बांटे गए,वार्ड सदस्य ने बताया कि ठंड के दिनों में लोगों को एकमात्र कंबल ही सहारा है ,सरकार की ओर से सौ कंबल उपलब्ध करवाए गए हैं परंतु लोगों की संख्या अधिक होने के बाद अपने निजी कोष से भी मैंने कई कंबल गरीबों के बीच बंटवाया,इस मौके पर गोलू केशरी ने भी अपना योगदान दिया।कंबल लेने वालों में फुल्लू अंसारी, अनवर अंसारी ,नेसार अंसारी ,मुस्तकीम, इस्तेखार, कैलाश, सीताराम ,टुनटुन, मनमोहन सहित कई लोग मौजूद रहे।।