इन दिनों जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल जिले के सभी थानों का निरीक्षण करते नजर आ रहे हैं ऐसे में आदर्श थाना झाझा में भी वार्षिक निरीक्षण के तहत पुलिस अधीक्षक झाझा थाना पहुंचे, जिसके बाद सर्वप्रथम उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और निरीक्षण के दौरान पुलिसअध्यक्ष ने विभिन्न मामलों की गहनता से जांच की। पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष राजेश शरण से इस दरमियान कई तरह के मामलों की गंभीरता से जानकारी ली ,एसपी ने बताया कि विशेष रूप से सिरिस्ता का निरीक्षण किया गया है इस दौरान अनुसंधानकर्ताओं से सभी कांडों की समीक्षा करते हुए कई दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं ।वही निरीक्षण करने के बाद पुलिस अधीक्षक ने बताया कि झाझा थाना में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ है किसी तरह की कोई खास कमी नहीं देखी गई है और यदि है भी तो उसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा वहीं थानाध्यक्ष को लेकर उन्होंने उनके कार्य शैली की तारीफ भी की और कहा कि थानाध्यक्ष राजेश शरण के नेतृत्व में झाझा थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था है अपराधियों को लेकर भी थानाध्यक्ष और जमुई पुलिस लगातार प्रभावी रहते हैं।। वही ई रिक्शा वाहनों की मनमाना रवैये से लगे जाम को लेकर भी एसपी ने जल्द ही इस मामले में संज्ञान लेने की बात भी कही उन्होंने कहा कि यदि इस तरह की परेशानियां सामने आ रही है तो थानाध्यक्ष के निर्देश पर चौक चौराहे पर पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।।