झाझा थानाक्षेत्र अंतगर्त करहरा पंचायत के करहरा रविदास टोला मे एक विवाहित महिला ने आग लगाकर खुदकुशी कर ली है।जानकारी अनुसार रविदास टोला के रहने वाले रंजीत दास की पत्नी खुशबु कुमारी घर मे किसी भी सदस्य को न देखकर स्वयं आग लगा लिया।इधर घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही झाझा एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद,थानाध्यक्ष राजेश शरण,एसआई वीरभद्र सिंह,एएसआई दिलीप चैधरी,एसआई नेहा कुमारी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुॅचकर शव को अपने कब्जे मे लेते हुये पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।मृतिका के पति ने बताया कि उसकी शादी पाॅच माह पूर्व झारखंड के देवघर जिला अंतगर्त अर्जूनागांव निवासी माधो रविदास की पुत्री के साथ हुआ।उसके बाद वे दो बार पत्नी मायके गयी।रक्षाबंधन मे अपने मायके जब गयी तो वापस ससुराल नही आ रही थी जिसके बाद जबरन सास ससुर ने चार दिन पूर्व मेरे साथ भेजा।वही घर आने पर वह ठीक से रह रही थी।वही रविवार की सुबह मेरी माॅ और मै शौच के लिये दूर खेत की ओर गया और छोटा भाई टयूशन के लिये चला गया।जब सुबह 9 बजे के लगभग मेरी माॅ घर आई और घर मे अपनी बहु को न देखकर खोजबीन करते हुये घर मे गयी तो एक बंद कमरे से काफी धुंआ निकल रहा था जिसके बाद हो हल्ला मचाने के बाद परिजनों ने गेट को तोड़ा तो देखा कि खुशबु जलकर मृत पड़ी है।वही विवाहिता के पिता ने इस मामले मे किसी पर भी आरोप नही लगाया है।फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।।