नव वर्ष से पहले और इस वर्ष के आखरी महीने की 4 तारीख को नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा आवास लाभार्थियों को चाभी वितरित की जाएगी।दरसअल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर कमलों द्वारा आगामी 4 दिसंबर को बिहार के कई जिलों में आवास योजना के लाभुकों को चाभी वितरित किया जाएगा ।आपको बता दें कि जानकारी देते हुए झाझा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सिंह ने बताया कि झाझा के शिव नंदन झा टाउन हॉल में 4 दिसंबर को जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह सहित कई पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में 26 लाभार्थियों को चाभी वितरित किया जाना है जिसको लेकर तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी गई है।दरअसल यह कार्यक्रम बिहार के कई जिलों में एक साथ देखने को मिलेगा। जिसमें सीएम नीतीश खुद इस कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करते नजर आएंगे। इधर जानकारी देते हुए उप मुख्य पार्षद संजय यादव ने बताया कि ऐसे तो कई लाभुकों को आवास योजना का लाभ दिया गया है परंतु 26 लाभुक ऐसे हैं जिनको 4 दिसंबर को चाभी देकर नगर विकास एवं आवास विभाग के इस कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा जिसकी तैयारियों में नगर पंचायत के सभी कर्मी अभी से ही जुटे हुए हैं।उपमुख्य पार्षद ने बताया कि जमुई जिले में एक मात्र झाझा नगर पंचायत को ही इस कार्यक्रम के लिए चिन्हित किया गया है। कार्यक्रम पूर्वाहन 11:00 बजे से ही शुरू होगी जिसमें मुख्य पार्षद,वार्ड पार्षद के अलावे झाझा के कई गणमान्य लोग व झाझावासी बड़ी संख्या में उपस्थित होंगे।