झाझा:कपड़ा दुकान में रंगे हाथों चोरी करते हुए महिलाओं की कैद हुई तस्वीर,दुकानदार ने धर दबोचा…यहां देखें पूरी खबर
Nation news desk
जमुई जिले के झाझा मुख्य बाजार मे एक साड़ी की दुकान से कपड़ा चोरी करने पहुॅची चार महिलाओ को दुकानदार के द्वारा पकड़ा गया है।जानकारी अनुसार चार महिला ग्राहक बनकर एक निजी प्रतिष्ठान मे कपड़ा खरीदने पहुॅची तो दुकानदार को पक्का यकीन हुआ कि 15 दिन पूर्व भी दुकान से कपड़ा की चोरी हुई थी जिसमे तीन महिला इनमें से ही थी जिसके बाद दुकानदार ने बीते 15 दिन पूर्व की दुकान मे लगी सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंगाला तो चार महिला मे तीन महिला का विडियो सामने आया। जो उसके दुकान से कपड़ा चोरी की घटना को अंजाम दिया।फुटेज देखने के बाद तुरंत दुकानदार ने चारो महिलाओ को पकड़कर शोर शराबा मचाना शुरू किया जिसके बाद अगल बगल के दुकानदार भी जमा हो गए और उसके बाद तुरंत इस बात की जानकारी झाझा पुलिस को दिया ।जिसके बाद उक्त दुकान मे पुलिस पहुॅचकर चारो महिलाओ को हिरासत मे लिया। वही दुकानदार ने 15 दिन पहले पकड़ी गयी महिलाओ के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने वाला सीसीटीवी कैमरा का फुटेज भी पुलिस को दिया।बता दें कि कई बार बिहार खुदरा विक्रेता संघ ने स्थानीय विधायक से भी सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग की परंतु अबतक इस मामले में कोई भी संज्ञान देखने को नहीं मिल रहा है।। फिलहाल पुलिस मामले की जाॅच कर रही है।