बिहार में शराबबंदी को लेकर राज्य सरकार और प्रशासन एक्शन मोड में है ऐसे में प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा लगातार शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी जारी है ।तो वही जमुई जिले के खैरा थाना अंतर्गत भारी मात्रा में विदेशी शराब को पुलिस ने बरामद किया है। आपको बता दें कि खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर गांव से जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल के निर्देश पर थाना अध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान एवं एसआई शंकर दयाल राव ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान शराब की कुल 64 बोतलें बरामद की है। वही पुलिस को देखते ही शराब तस्कर भागने में सफल रहे। इधर इस मामले के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।। बता दें कि इस छापेमारी में थानाध्यक्ष के साथ कई पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।