शनिवार की देर शाम झाझा प्रखंड क्षेत्र के नारगंजो गांव में वन विभाग की टीम का ग्रामीणों के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है।घटना की जानकारी देते हुए घायल महिला बड़की हेंब्रम ने बताया कि वह अपने घर पर अकेली थी तभी अचानक वन विभाग के अधिकारी अचानक आ धमके और शराब की तलाश करने जबरन घर में घुसने लगे। यहां तक कि गंदी नियत से महिला को स्पर्श भी किया।पीड़िता ने बताया कि ऐसा करने से मना करने पर फॉरेस्टर ने गंदी गंदी गालियां दी और घर पर रखे वर्षों पुरानी लकड़ियों को जबरन वहां से ले जाने लगे।वहीं हो हल्ला होने पर जब आस पास के लोग इकट्ठा हुए तो अधिकारी अपने बचाव में वहां से गुजर रहे एक ट्रैक्टर को पकड़कर उसमे उन लकड़ियों और घर पर रखे उसके बेटे की दो पहिया वाहन को वाहन को जप्त कर वहां से ले जाने लगे वही जब महिला ने इसका विरोध किया तो वन विभाग के अधिकारी और महिला में इस चीज को लेकर विवाद बढ़ गया और मारपीट के दौरान महिला बुरी तरह घायल हो गई।घायल महिला के साथ दर्जनों ग्रामीण देर रात झाझा थाना पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दिया और अपनी आपबीती सुनाई।

- Sponsored -
इधर फॉरेस्टर अनिश कुमार ने बताया कि लकड़ियां जप्त कर जब मै झाझा की ओर आ रहा था तभी ग्रामीणों ने मुझे घेर लिया और मैंने इसकी जानकारी प्रशासन को दी।वहीं थानाध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है परंतु अबतक दोनों पक्षों में से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।