घायल को नहीं मिली गाड़ी,तो थानाध्यक्ष सरकारी गाड़ी से लेकर पहुंचे अस्पताल….
जमुई से कुमार हर्ष की रिपोर्ट
जमुई के झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत कठबजरा गांव में दो गुटो में एक मामूली विवाद को लेकर मारपीट हो गई।मामला इतना बढ़ गया कि दोनों एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गए।वहीं इस मारपीट में एक शख्स बुरी तरह घायल हो गया।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश शरण दल बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे।परंतु इस मामले में एक अनोखा मोड़ तब आया जब घायल की स्थिति गंभीर होने पर वाहन नहीं मिलने पर थानाध्यक्ष खुद अपनी वाहन में घायल को बैठकर झाझा रेफरल अस्पताल ले आए और घायल का इलाज करवाने में जुट गए।दरअसल झाझा प्रखंड क्षेत्र के कठबजरा गांव के नंदकिशोर यादव के साथ जमीनी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने जमकर मारपीट की जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।

- Sponsored -
यूं तो मारपीट का मामला अनेकों प्रकाश में आता है परन्तु थानाध्यक्ष की ये तस्वीरें वाकयी इंसानियत के लिए एक मिसाल है कि उन्होंने मामले में पहले घायल का जान बचाना आवश्यक समझा और एक पुलिस पदाधिकारी के साथ मानवता का भी परिचय दिया। हालांकि इस मामले के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है।बता दें कि थानाध्यक्ष के इस नेक कार्य ने लोगों का दिल जीत लिया है।