
- Sponsored -
रामनवमी को लेकर देशभर में धूम मची हुई है।चारो ओर श्री राम के नारों से पूरा देश भक्तिमय हो चुका है। ऐसे में बिहार के जमुई जिले में भी प्रभु श्रीराम का रंग राम भक्तों पर खूब चढ़ता नजर आ रहा है।बता दें कि जमुई जिले के झाझा प्रखंड क्षेत्र में भवानी शिव दल की ओर से निकाले गए भव्य झांकी और रामनवमी जुलूस का उद्घाटन करने पहुंचे झाझा के जांबाज थानाध्यक्ष खुद साफा बांधकर अखाड़े मैदान में उतर गए इतना ही नहीं बिहार खुदरा विक्रेता संघ के मंत्री दयाशंकर प्रसाद और थाना अध्यक्ष राजेश शरण ने अखाड़े के मैदान में एक अलग ही रौनक जमा दी। आपको बता दें कि इन दोनों की जोड़ी ने एक अलग ही मैदानी करतब दिखा दिया।वहीं लोगों ने थानाध्यक्ष राजेश शरण को साफा पहनाकर और अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया।आपको बता दें कि अखाड़े में सैकड़ों की संख्या में भवानी शिव दल के कार्यकर्ता और झाझावासी मौजूद रहे।दरअसल इस बार की रामनवमी झांकी में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला जहां मिसाइल,तोप जैसे कई आकर्षक चीजों को बनाकर झांकी अपने आप में आकर्षण का केंद्र बना रहा।वही भवानी शिव दल के सदस्यों में दिनेश यादव,जैकी केसरी,सुमित केसरी,रंजीत पंडित,टुनटुन,अंकित केसरी,शिवम केसरी के साथ भवानी शिव दल के दर्जनों कार्यकर्ता भी मौजूद थे।