GRP ने पैसों से भरे बैग को ट्रेन से किया बरामद,यात्री को सकुशल लौटाया…
जमुई से कुमार हर्ष की रिपोर्ट
शनिवार की सुबह अप मे आने वाली बाघ एक्सप्रेस मे एक रेलयात्री की सूचना पर रेलपुलिस ने एक कोच से एक बैग बरामद किया।जिसके बाद उक्त बैग को बैग मालिक को सौंप दिया गया।जानकारी देते हुये झाझा रेलथानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि रेलयात्री बांका कटोरिया के रहने वाले हैं जिनका नाम परमेश्वर तांती था,उनका बैग ट्रेन मे छूट गया था जिसकी सूचना मिलते ही बैग बरामद किया गया।वही बैग मे 43780 रू0 और कपड़ा था।जिसके बाद रेलयात्री परमेश्वर से पूरी तरह छानबीन करने के बाद रूपये और बैंग मे रखे सामग्री को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया।