झाझा प्रखंड क्षेत्र के कठबजरा में जमीनी विवाद के दौरान दो गुटों में जबरदस्त मारपीट का मामला कुछ दिनों पहले झाझा थाने में दर्ज करवाया गया था,वहीं इसी विवाद के दौरान मारपीट के क्रम में एक वृद्ध महिला सुकमरिया देवी की स्थिति गंभीर होने पर उसे आनन फानन में पटना पीएमसीएच ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई,परिजनों का आरोप है कि ये हत्या है और मारपीट के दौरान ही महिला घायल हुई जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है।

- Sponsored -
आक्रोशित ग्रामीणों ने झाझा जमुई एनएच 333 को आज करीब 40मिनट तक जाम रखा,जिससे आवागमन का मार्ग बाधित रहा।वहीं सूचना मिलते ही झाझा एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद,एसआई सुबोध यादव अपने दल बल के साथ झाझा के करपुरी चौक पहुंचकर परिजनों को शांत करवाने में जुट गए। एसडीपीओ ने कहा कि मामले में निष्पक्ष रूप से कार्रवाई की जाएगी और इस विवाद में दोनों गुट के लोग बुरी तरह घायल है।पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर निष्पक्ष रुप से कार्रवाही करेगी।मिली जानकारी के मुताबिक जमीनी विवाद मात्र दो डिसमिल के लिए हुआ था और इस मामले को लेकर गांव के ही शिव मंदिर में पंचायती की जा रही थी जहां दोनों गुटों में विवाद बढ़ गया और कई लोग घायल हो गए।बता दें कि विवाद विगत एक साल से चल रहा था।जहां पंचायत के दौरान दोनों गुट आपस में भिड़ गए।आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।