समस्तीपुर में लालू की बातों पर जमकर बरसे बिहार के मंत्री विजय चौधरी,जीत का किया दावा….
समस्तीपुर से पप्पू कुमार की रिपोर्ट
बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि लालू यादव के बिहार में आने और दो विधानसभा उपचुनाव में उनके दो सभाओं में दिए अमर्यादित वक्तव्यों ने एनडीए की जीत को और आसान बना दिया है।मंत्री ने कहा कि लालू यादव के लगातार दिए गए अशोभनीय टिप्पणी ने लोगो को उनके शासनकाल की यादों को ताजा कर दिया है।पहले हमलोगों को आज के युवा पीढ़ी को यह याद दिलवाना पड़ता था कि लालू जी के शासन के दौर में उनके द्वारा किस तरह से सामाजिक विद्वेष फैलाने वाले बयान दिए जाते थे।शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिस प्रकार लालू जी द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विसर्जन करने की बात कही गई है।इससे अशोभनीय औऱ अमर्यादित टिप्पणी और क्या हो सकती है।उन्होंने कहा कि इस बात से नीतीश कुमार जी को गहरा सदमा लगा है।लेकिन इसका जबाब विधानसभा उपचुनाव में वहां जनता दोनों सीटों पर जेडीयू को फिर से भारी जीत दिलाकर देने जा रही है।उपचुनाव में कॉंग्रेस और आरजेडी के बीच ताजा मतभेद और एक दूसरे पर दिए जा रहे बयान पर विजय चौधरी ने कहा कि दोनों दल एक दूसरे का कंधा पकड़ कर चल रहे थे और अब जब दोनों डूबने लगे है तो अलग अलग दिखने की कोशिश कर रहे है लेकिन दोनों ही एनडीए के विरोध की ही भाषा बोल रहे है।शिक्षा मंत्री कुशेस्वर स्थान और तारापुर में लगातार चुनावी दौरा के बाद समस्तीपुर परिसदन में मीडिया से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने लालू यादव पर एवं उनके बयान पर तंज कसते हुए उपचुनाव को लेकर कई बातें प्रेस वार्ता के दौरान साझा की।