झाझा: पर्यावरण संतुलन को लेकर मनाया गया बिहार पृथ्वी दिवस,लोगों ने लिया संकल्प….
Nation news desk bihar
झाझा वन प्रक्षेत्र की ओर से विभिन्न स्कूलो के अलावे नागी नकटी पक्षी आश्रयणी केंद्र पर पौधारोपण कार्यक्रम कर लोगो को वन सरंक्षण का संकल्प दिलवाते हुये बिहार पृथ्वी दिवस मनाया गया।इस दौरान झाझा पब्लिक स्कूल,एमजीएस स्कूल सहित अन्य स्कूलो मे विधार्थीयो एवं शिक्षक-शिक्षिकाओ के बीच बिहार पृथ्वी दिवस मनाते हुये उन्हे पर्यावरण संतुलन को लेकर संकल्प दिलाया गया।इस दौरान लोगो ने पर्यावरण संतुलन के लिये सदैव सचेष्ट रहने,वर्ष मे कम से कम एक पौधा लगा उसकी देखभाल करना,तालाब,नदी एवं पोखर को प्रदूषित नही करने,पानी का दुरूपयोग नही करने,इस्तेमाल के बाद नल को बंद करने,आवश्यकतानुसार बिजली से संचालित उपकरणो का इस्तेमाल करने,कूड़ा कचड़ा निर्धारित कूड़ेदान मे डालने एवं लोगो को इसके लिये प्रेरित करने अपने स्कूल एवं घर मे साफ-सफाई रखने,प्लास्टिक-पाॅलीथीन का उपयोग बंद कर कपड़े कागज के थैलो का उपयोग करने,पशु पक्षियो के प्रतिप्रेम का भाव रखने,नजदीक के कार्य पैदल अथवा साईकिल से करने,कागज का अनावश्यक उपयोग नही करने का संकल्प लेते हुये लोगो को इसके प्रति जागरूक करने का संकल्प भी लिया गया।फाॅरेस्टर अनिल कुमार ने बताया कि आज प्रकृति को बचाने के लिये हमलोगो को पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता है। इसके लिये हमलोगो को उक्त सभी बिंदुओ को अपने जीवन मे उतारने की आवश्यकता है।पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने तथा धरती पर चारो ओर हरियाली फैलाने के लिये लोगो को अपने कर्तव्यो का पालन अवश्य करना होगा तभी हमलोगो को शुद्व वातावरण मिल सकेगा।मौके पर जेपीएस विद्यालय के संचालक सुरेंद्र निराला,एमजीएस के प्रधानाध्यापक निवास कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।