मोतिहारी से बड़ी खबर,दिल्ली से आ रही बस में युवक की मिली लाश…..मचा हड़कंप
मोतिहारी से धनंजय कुमार की रिपोर्ट
मोतिहारी में आज एक सनसनीखेज घटना घटित हुई है जहां दिल्ली से मोतिहारी आ रही सवारी बस में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया और यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई ,वहीं स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए बस के ड्राइवर व कंडक्टर बस को सीधे छतौनी थाना ले गए व पुलिस को इसकी जानकारी दी।।छतौनी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बस में पड़े शव की सूक्ष्म जांच की व बस ड्राइवर व कंडक्टर का बयान दर्ज करने के बाद शव को अपनी अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है ।

- Sponsored -
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक कल शाम दिल्ली से मोतिहारी आ रही बस में पिपराकोठी के दारोगा महतो नाम का व्यक्ति अपने छोटे बच्चे के साथ नमस्ते बिहार नारायण ट्रेवल्स UP95T4729 से मोतिहारी के लिए चला व रात में खाना खाने के बाद पिछली सीट पर सो गया ।सुबह बस पहुचने के बाद जब बस स्टैंड में सभी यात्री अपने घर की और जा रहे थे तो बस के खलासी ने देखा कि पिछले सीट पर उक्त युवक सोया था जिसके पश्चात उसने उसे उठाने का प्रयास किया तो वो मृत पाया गया जिसके बाद वहां अफरातफरी का माहौल फैल गया।