विभिन्न संगठनों के नाम पर सूरज बरनवाल करता है अवैध वसूली,खुला काली करतूतों का किताब
Nation News Desk Bihar
झाझा में छात्र नेता के नाम पर अवैध वसूली करने को लेकर भाजपा सहित अन्य कई संगठनों ने इसपर कड़ा एक्शन लिया है।दरअसल मुद्दा झाझा निवासी सूरज बरनवाल से जुड़ा है जहां अपने आप को छात्र नेता बताने वाला सूरज सरकारी एवम गैर सरकारी विद्यालयों के प्राचार्यों को डरा धमकाकर रंगदारी वसूल करता है,उक्त आरोप भाजपा द्वारा लिखित शिकायत में दर्शाया गया है।भाजपा नगर अध्यक्ष सूरज सिंह,प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण तुरी,वनवासी कल्याण आश्रम बिहार के जितेंद्र आर्य,जिला उपाध्यक्ष परमेश्वर यादव,नगर महामंत्री संजीव कुमार, रामदेव पासवान,आरएसएस जिला सेवा प्रमुख नरेशलाल कारण,महिला मोर्चा क्षेत्रीय प्रभारी कंचन देवी,स्वच्छता अभियान जिला संयोजक प्रशांत सुल्तानिया सहित कई लोगों ने भाजपा जिलाध्यक्ष,अभाविप प्रदेश कार्यालय पटना,विभाग प्रचारक मुंगेर को पत्र भेजकर अपनी शिकायत कड़ी शब्दों में दर्ज किया है।वहीं इन सभी लोगों का कहना है कि सूरज बरनवाल के द्वारा भाजपा संगठन की बैठक में बिना बुलाए आकर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग एवं असभ्य व्यवहार किया गया।इतना ही नहीं उक्त सभी लोगों का कहना है कि विगत कुछ दिनों पहले सर्डोनिक्स स्कूल प्रकरण में भी विद्यालय के बच्चों को अश्लील गानों पर उकसा कर डांस का वीडियो बनाकर वायरल किया गया और अपेक्षित रकम नहीं मिलने पर विद्यालय प्रशासन पर दबाव बनाने लगा और यह कोई नई बात नही है यह व्यक्ति अक्सर कोई न कोई झमेला खड़ा करता रहता है,यह अपने आप को अभाविप का सर्वेसर्वा बतलाता है।सम्मानित सदस्यों का यह भी कहना है कि यह व्यक्ति(सूरज) भाजपा,आरएसएस सहित कई हिंदुत्व वादी संगठनों की छवि को धूमिल करता है।सभी शिकायतकर्ताओं ने सूरज बरनवाल की संगठन की प्राथमिक सदस्यता समाप्त कर उसे निस्कासित करने की मांग की है।बता दें कि सूरज बरनवाल पर छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई व रजिस्ट्रेशन के नाम पर झारखंड के महगामा थाना में पहले भी छात्रों की शिकायत पर प्राथिमकी दर्ज कर सूरज एवं इसके गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।जो काफी चर्चा का विषय था। अब सवाल ये उठता है कि आखिर इस तरह के फेसबुकिया नेता से आवाम और विद्यालय प्रशासन कब तक परेशान रहेगी।