“काम कैसा भी हो,बीडीओ साहब को नाराज़ मत करना”,नल जल योजना में फस गए मुखिया जी…ये है मामला
मोतिहारी से धनंजय कुमार की रिपोर्ट
पुर्वी चम्पारण के हरसिद्धि में सीएम नीतीश के महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय योजना में जनपतिनिधि व पदाधिकारी की लूट मची है। बीडीओ और जूनियर इंजीनियर को खुश कीजिए,काम तीन नम्बर का कीजिये। कोई पूछने वाला नही है। इसकी पुष्टि वायरल वीडियो भी करता है। वायरल वीडियो में हरसिद्धि प्रखण्ड के मुरारपुर पंचायत के मुखिया रिंकू देवी के पति राजकिशोर यादव व अभिकर्ता के बीच नलजल योजना में कमीशन को लेकर हुई वार्ता साफ सुनी जा रही है। जिसमे कहा जा रहा है कि नलजल योजना में काम कैसा भी हो, बीडीओ साहब व जेई साहब को खुश रखना होगा।अन्यथा सब गड़बड़ है। बीडीओ को दो से तीन प्रतिशत व जेई को पांच प्रतिशत कमीशन देने की चर्चा वीडियो में है। मुखिया पति सरकारी शिक्षक है। जो अपने ही पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बघउत में कार्यरत है। वायरल वीडियो पर जांच कर सम्बंधित प्रतिनिधि व पदाधिकारी पर कार्रवाई कब होती है, इसपर सबकी निगाहें टिकी है।
वही जब इस संबंध में हमने जिला पंचायती राज पदाधिकारी से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो उन्हें भी प्राप्त हुआ है जिसके आलोक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा उन्हें जांच करने का आदेश आया है।निश्चित रूप से ये एक गम्भीर मामला है ,जिसकी जांच निश्चित रूप से की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि नेशन न्यूज नही करता है।