Crime:झाझा में अपराधियों की बड़ी साजिश नाकाम,हो सकती थी बड़ी घटना…..जरूर देखें
जमुई से कुमार हर्ष की रिपोर्ट
झाझा में अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।दरअसल झाझा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तीन लोग पैशन प्रो बाइक से ताराकुरा की दिशा में जा रहे हैं जिसके बाद झाझा थानाध्यक्ष राजेश शरण, एएसआई दिलीप चौधरी दल बल के साथ उक्त स्थल की ओर निकले तो खलासी मोहल्ला रेलवे लाइन के समीप तीन व्यक्ति एक ही बाइक पर सवार होकर तेज गति से यक्ष राजस्थान की ओर बढ़ रहे थे,जिसके बाद पुलिस ने यक्षराजस्थान के आगे संत जोसेफ स्कूल के निकट तीनों युवकों को रुकवाते हुए पूछताछ की,इसके बाद तलाशी लिया तो एक देसी कट्टा के साथ चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।इधर इस मामले में एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद ने बताया कि पकड़ाए अपराधीयों की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के औरैया निवासी योगेंद्र यादव,गिद्धौर थाना क्षेत्र के पीडाटांड निवासी मनीष रविदास एवं झाझा थाना क्षेत्र के हरना गांव निवासी मंटू यादव के रूप में हुई है।जानकारीनुसार तीनों युवक लूटपाट की घटना को अंजाम देता था और पूर्व में भी जेल जा चुका है।आपको बता दें कि ये तीनों युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश में थे जिस पर पुलिस ने बड़ी सफलता के तहत इन तीनों युवकों को गिरफ्तार कर अपराधिक मंसूबों पर पानी फेर दिया।वही युवकों से पूछताछ जारी है।