कर्मा पूजा को लेकर पूरा बिहार खुशियों के रंग में लीन था तो इधर नालंदा से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है जहां नालंदा के बेन थाना क्षेत्र के बनिया बीघा गांव के समीप मुहाने नदी में 5 बच्चे के डूबने से खबर से हड़कंप मच गया है,जिसमे 2 बच्चों को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया है ,वहीं शेष 3 बच्चे अभी भी लापता है। घटना की जानकारी मिलते ही दर्जनों ग्रामीण नदी में बच्चों के खोजबीन में जुटे हुए हैं और लापता बच्चों की तलाश कर रहे हैं।इधर ग्रामीणों ने बताया कि कर्मा पूजा के गौरा गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए 5 बच्चे बनिया बीघा गांव के नदी में गए थे। जहां दो बच्चे डूब रहे थे जिन्हें बचाने के लिए और 3 बच्चे नदी में कूदे। हालांकि आसपास के ग्रामीणों ने डूब रहे 5 बच्चों में से एक लड़का और एक लड़की को बचाने में सफल रहे। वही तीन अन्य अभी भी लापता है। स्थानीय गोताखोरो की मदद से खोजबीन जारी है। डूबने वाले बच्चियों में एक ब्यूटी कुमारी जो इंटर की छात्रा है ,दूसरी सिमरन कुमारी ,और तीसरी दौलती कुमारी है।जो सभी एक ही परिवार की हैं।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुचकर अन्य वैकल्पिक व्यवस्था करवाने में जुटी हुई है।