भागलपुर एसपी इन दिनों एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं,आपको बता दें कि 24 घंटे में दो वारदात पुलिस के लिए एक चुनौती बन चुकी थी।दरसअल 24 घंटे में दो वारदात और वो भी एक ही क्षेत्र में एक ही तरीके से तातारपुर थाना क्षेत्र के समीप होने से स्थानीय लोग काफी डरे व सहमे हुए हैं। इसी बीच भागलपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।आज सिटी एसपी ने प्रेस वार्ता में कई बड़े खुलासे किए हैं।जहां
गिरफ्तार पहला अभियुक्त मो० पिंटू साकिन,मो०अज्जमचक थाना हबीबपुर जिला भागलपुर, दूसरा अभियुक्त मो० अजहर इमाम उर्फ आजाद साकिन उर्दू बाजार थाना तातारपुर जिला भागलपुर और तीसरा अभियुक्त मो० सागर साकिन उर्दू बाजार मस्जिद के पास थाना तातारपुर जिला भागलपुर का रहने वाला बताया जा रहा है जिसे पुलिस ने बड़ी कामयाबी के तहत धर दबोचा है, बताते चलें कि उपरोक्त अपराधकर्मी कई कांड के आरोपित और वांछित हैं । पकड़ाये अपराधकर्मियों के पास से 1 देशी पिस्टल, घटनास्थल से 1 जिंदा गोली एवं 2 खोखा भी बरामद हुई है।वहीं पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।।