जमुई:बरनार नदी में डूबने से मासूम की मौत,इलाके में पसरा मातम…..
जमुई से संवाददाता सोनू कुमार की रिपोर्ट
सोनो थाना क्षेत्र के बरनार नदी में 15वर्षीय बच्चा नहाने के लिए गया था और वो बीच नदी में चला गया,जिससे नदी में गड्ढा रहने के कारण बच्चा बीच नदी में ही डूब गया,जिसके बाद स्थानीय लोगों ने हो हंगामा करते हुए घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी एवं स्थानीय लोग नदी में घुसकर बच्चा को निकालने में जुट गए।वही कड़ी मशक्कत के बाद बच्चा को निकाला गया एवं आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया।जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद
चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक की पहचान सोनो निवासी प्रत्यूष आनंद पिता विवेक कुमार मिश्रा के रूप में की गई है।इधर सोनो थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।वहीं इस घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।