झाझा थाना क्षेत्र के बोड़वा में उमर हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा कर दिया है। आपको बता दें कि इस मामले में दो अभियुक्तों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर धर दबोचा है। पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि रोहित साह और मिंटू कुमार इन दोनों अभियुक्तों ने उमर हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया था।वहीं अभियुक्त रोहित साह से पूछने पर उसने बताया कि उसकी पत्नी का अवैध सम्बन्ध मृतक उमर अंसारी के साथ था और कुछ ही दिन पूर्व उमर अंसारी ने उसकी पत्नी के साथ बलात्कार किया जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि इस मामले को लेकर रोहित साह के द्वारा किसी प्रकार की कोई जानकारी प्रशासन को नहीं दी गई थी और ना ही नेशन न्यूज़ इस बात की पुष्टि करता है।इधर पत्नी की मौत के बाद जब रोहित साह को किसी तरह इस बात की भनक हुई तो उसने अपने दोस्त की मदद से उमर को मौत के घाट उतार दिया।जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले का खुलासा कर दिया है।हत्याकांड मामले मे प्रयुक्त सांभल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। मामले के सफल उद्भेदन में एसपी के निर्देश पर डीएसपी रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में थानाध्यक्ष राजेश शरण के साथ एसआई वीरभद्र सिंह,एसआई रंजन कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।