अरवल:मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत मरीजों को एंबुलेंस की मिली सौगात..
अरवल से तबरेज अंसारी की रिपोर्ट
अरवल जिला के कलेर प्रखण्ड मे मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तरत 2 एम्बुलेंस मुहैया कराई गई,जिसका उदघाटन कलेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर मे प्रखण्ड विकास पदाधिकारी युनुस सलीम के द्वारा किया गया।इस दौरान कलेर अंचलाधिकारी, चिकित्सा प्रभारी नंद बिहारी शर्मा, कलेर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, बेलांव पंचायत के मुखिया एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

- Sponsored -
उद्घाटन के बाद पदाधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर दोनों एम्बुलेंस को रवाना किया गया ।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी युनुस सलीम ने बताया कि कलेर प्रखण्ड के बेलांव पंचायत एवं इसमाइलपुर कोयल पंचायत को मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत एम्बुलेंस मुहैया कराई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे पहले से एक एम्बुलेंस है,वहीं अब दो अतिरिक्त एम्बुलेंस मिल जाने से प्रखण्ड क्षेत्र के मरीजों को अस्पताल पहुंचने मे सुविधा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है ।