अरवल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार….
अरवल से तबरेज अंसारी की रिपोर्ट
अरवल जिला के कलेर पुलिस ने दो ट्रकों से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पहाड़पुर मोड़ के समीप से गुप्त सूचना के आधार पर बीआर 01 जीबी 1826 को रुकवा कर जांच किया। तो चालक के हाव भाव से पुलिस को संदेह हुआ कि इसमें आपत्तिजनक सामान अवश्य लोड है। तत्पश्चात पुलिस ने गाड़ी को थाना परिसर में लाकर जांच पड़ताल किया तो उसमें रिच एंड रियर कंपनी का विदेशी शराब लोड किया गया था। मौके पर पुलिस ने चालक संदीप कुमार वहीं उप चालक गोविंद कुमार तथा एक अन्य व्यक्ति उपेंद्र कुमार सभी कंकड़बाग जिला पटना का रहने वाला है वहीं चालक ने बताया कि झारखंड के छतरपुर से शराब का लोडिंग किया गया था जिसे पटना मे डिलीवर करना था। इसी समय पुलिस को सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग 139 के सहारे विदेशी शराब का बड़े खेप जा रहा है। सूचना के उपरांत त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दिलावरपुर गांव के समीप यूपी 15 बीटी 8978 को पीछा कर रुकवाया । पुलिस से घिरा हुआ देख चालक एवं उप चालक का मानसिक स्थिति बिगड़ गया। जिस कारण उक्त वाहन को थाना परिसर में ला कर जांच पड़ताल किया गया तो उसमें पतंजलि कंपनी के साबुन के कार्टून के बीच में विदेशी शराब का जखीरा बरामद हुआ। इस मौके पर उक्त वाहन के चालक अरशद ग्राम सिरखेड़ा जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश वही उपचालक वसीम मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश का रहने वाला ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से शराब का लोडिंग किया गया था जिसे पटना में उतारना था। हालांकि पुलिस ने शराब के साथ पांच व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।