पंचायत चुनाव को लेकर एक्शन मोड में अरवल डीएम, इन चीज़ों को किया निरीक्षण….यहां देखें पूरी खबर
अरवल से तबरेज अंसारी की रिपोर्ट
राज्य निर्वाचन आयोग बिहार पटना के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में पंचायत आम निर्वाचन 2021 के निमित्त ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया, पंचायत समिति सदस्य तथा जिला परिषद के सदस्य के पद का निर्वाचन M2 मॉडल के ईवीएम के माध्यम से कराए जाने हेतु निर्वाचन के सफल संपादनार्थ जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अरवल सुश्री जे० प्रियदर्शिनी द्वारा अरवल सदर प्रखंड का भ्रमण किया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) – सह जिला पदाधिकारी, सुश्री जे० प्रियदर्शिनी द्वारा गोदानी सिंह कॉलेज अरवल का भ्रमण कर पंचायत आम निर्वाचन- 2021 से संबंधित दिनांक 29.09.2021 को होने वाले द्वितीय चरण के मतदान अंतर्गत अरवल सदर प्रखंड में ईवीएम कमीशनिंग एवं डिस्पैच हेतु ब्रजगृह का निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। जिला पदाधिकारी द्वारा ईवीएम के कमीशनिंग तथा ब्रजगृह के सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया गया। उन्होंने बताया कि इसबार का पंचायत चुनाव आईटी आधारित होगा। ईवीएम की कमिश्निंग के साथ पंचायत निर्वाचन के सफल संपादन हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की तैयारियों का जायजा भी लिया गया तथा कार्यरत कर्मियों से कमीशनिंग हेतु प्रक्रिया से रूबरू हुईं। भ्रमण के दौरान जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी डॉ किशोर आनंद, प्रखंड विकास पदाधिकारी उषा कुमारी, सभी मास्टर ट्रेनर एवं अन्य मौजूद थे।