जमुई:मोहर्रम को लेकर अखाड़े प्रतियोगिता का आयोजन,मैदान में उत्साह के साथ उतरे खिलाड़ी…
Nation News Desk
जमुई जिले के सिमुलतला अंतर्गत बथना बरन गांव में मोहर्रम के शुभ अवसर पर अखाड़े प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 9 टीमों ने हिस्सा लिया। वहीं भाग लेने वाली टीम में बिहार, झारखंड, बंगाल के खिलाड़ीयों ने हिस्सा लिया।
वही मुख्य अतिथि गौरव सिंह राठौड़, राशिद अहमद ,श्रीकांत यादव ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित गौरव सिंह राठौड़ ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें कई टिप्स दिए। श्री राठौर ने कहा कि खेल प्रतियोगिता के माध्यम से आपसी भाईचारे का समाज में शांति का पैगाम फैलता है, खेल प्रतियोगिता के माध्यम से श्री राठौर ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भेंट की। इसके साथ ही खेल के तरह तरह के आयोजनों को लेकर भी उन्होंने जोर दिया और कहा कि खेल के माध्यम से खिलाड़ियों को अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाने का अवसर मिलता है ,इतना ही नहीं श्री राठौर ने कहा कि खेल में हार जीत तय है परंतु हारने वाला टीम भी यदि अपनी मानसिकता में जीत को दर्ज करता है तो वह जरूर आसमान की बुलंदियों को छूता है, उनके इस वक्तव्य के बाद खिलाड़ियों का उत्साह और भी बढ़ गया जिसके बाद विधिवत प्रतियोगिता की शुरुआत हुई।।