मोतिहारी में धूमधाम से मना अमृत महोत्सव,मंत्री ने निगरानी टीम गठन को लेकर डीएम को दिया निर्देश…
मोतिहारी से धनंजय कुमार की रिपोर्ट
आजादी के 75 वें वर्ष में पूरे देश में अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत जगह जगह विभिन्न तरह के कार्यक्रमो का आयोजन हो रहा है।ग्रामीण कार्य विभाग मोतिहारी ने जिला परिषद् के सभागार में अमृत महोत्सव का आयोजन किया।जिसका उद्घाटन गन्ना उद्योग व विधि मंत्री प्रमोद कुमार व् जिला परिषद अध्यक्ष् प्रियंका जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया । साथ ही इस कायक्रम में कई विधायको के अलावे जिलाधिकरी व् सैकड़ो अभियंताओं ने भाग लिया । आपको बतादें की इस कार्यक्रम का आयोजन जिला पार्षद सभागार में ग्रामीण कार्य विभग द्वरा किया गया था । इस कार्यक्रम का मुख्य मकसद था कि देश जिस तरह से अंग्रेजो से आजादी का 75 वा वर्षगांठ मन रहा में अब ऐसे वक्त में लोगो के टूटे हुए सड़कों से आजादी दिलाया जाए तब जाकर आजादी का अमृत महोत्सव सफल हो पाएगा ।

- Sponsored -
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुचे बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि देश अब स्वराज से सुराज की तरफ बढ़ रहा है और आगामी आने वाला पच्चीस वर्ष इसी तैयारी में रहेगा । वही टूटे हुए सड़कों को लेकर मंत्री ने कहा कि सड़कों के संरक्षण व् संवर्धन को लेकर जिलाधिकरीं को निर्देशित किया गया है कि वो एक निगरानी टीम गठित करें जो कार्यो पर नजर रखे ।
साथ ही इस मौके पर पहुचे जिलाधिकरीं शीर्षत कपिल अशोक ने कहा है इस अमृत महोत्सव के मुके पर ऐसा प्रयास किया जा रहा है कि जिले में शुसाशन कायम किया जाए साथ ही जिले में बेहतर सड़क के लिये भी कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं ।