मोतिहारी छात्रा गैंगरेप मामले में प्रशासन को मिली चेतावनी,आंदोलन का होगा आगाज़…बड़ी खबर
मोतिहारी से धनंजय कुमार की रिपोर्ट
पूर्वी चंपारण के चकिया के शेखी चकिया मे महादलित छात्रा के साथ हुए गैंगरेप को लेकर नगर स्थित बौधी मंदिर मे विहिप और बजरंग दल की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए विहिप के उत्तर बिहार सह संपर्क प्रमुख रणवीर कुमार सिंह ने घटना के इतने दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने पर असंतोष जताया ।उन्होंने इस मामले को लेकर दबंगों द्वारा पीड़ित और उसके परिजनों को हत्या की धमकी तथा समझौते के लिए दबाव बनाए जाने की बात भी कही।उन्होने प्रशासन से पीड़ित परिवार को जल्द सुरक्षा मुहैया कराने तथा आरोपियों को जल्द सलाखों के अंदर करने की मांग की है।रणवीर सिंह ने गैंगरेप के इतने दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों के खुलेआम घूमनेको लेकर प्रशासन पर सवाल खड़े किए।उन्होने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नही हुई तो विहिप और बजरंग दल इसके लिए व्यापक आंदोलन करेगा। इस मामले मे प्रशासन द्वारा किए जा रहे पर भी सवाल उठाए।