जमुई जिले के झाझा से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शादी की खरीददारी करने जा रहे एक ही परिवार के तीन लोग बड़ी दुर्घटना का शिकार हो गए हैं।बताया जा रहा है कि ये सभी लोग चार पहिया वाहन से झाझा बाजार आ रहे थे इसी बीच ढीबा के पास वाहन एक पेड़ से टकरा गई जिसके बाद वाहन में सवार तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए।घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां एक लड़की की गंभीर चोट के बाद उसे जमुई रेफर कर दिया गया।वहीं घायलों की पहचान दादपुर के मकरन गांव के राजाबाबू,ब्यूटी कुमार व रुचि कुमारी के रूप में हुई है।घायल राजा ने बताया कि मेरी बहन ब्यूटी कुमारी की शादी शुक्रवार को होने वाली है इसी क्रम में आज झाझा बाजार जाते वक्त ये हादसा हुआ है।आपको बता दें कि इस घटना में वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।