आज दिन गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई झाझा के द्वारा मुंगेर विश्वविद्यालय के अंगी भूत इकाई देव सुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय झाझा के प्रांगण में हेल्प डेक्स लगाया गया जिसकी अगुवाई कॉलेज उपाध्यक्ष रिंटू माथुर ने की।
हेल्प डेस्क से कैसे मिलेगा लाभ?

- Sponsored -
कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों छात्र-छात्राओं की मदद की, तथा उनकी समस्या को सुनकर समाधान करवाने का काम किया।
क्या कहते हैं अभाविप सदस्य?
विभाग सहसंयोजक सूरज बरनवाल ने कहा कि परिषद हमेशा छात्रों का हित चाहती है अभी कॉलेज में भौतिक सत्यापन को लेकर छात्रों को लगातार पोर्टल की समस्या से जूझना पड़ रहा है अभाविप कार्यकर्ता होने के नाते इनका मदद करना मेरा कर्तव्य भी है अभाविप के लगातार आंदोलन से काफी कुछ सुधार आया है आंदोलन का ही प्रभाव है कि परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को 24 जनवरी तक विस्तारित किया।मौके पर नगर कार्यकारिणी सदस्य हरिनंदन प्रजापति ने कहा कि,”आनंदित हो छात्र यहां, परिसर में खुशहाली हो” इस विचार को लेकर अभाविप 24 घंटा व 365 दिन परिसर में कार्यरत रहती है छात्रों की समस्या को अपनी समस्या समझ कर कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से काम करते हैं आगे उन्होंने कहा कि हम सबों ने प्रैक्टिकल के नाम पर अवैध वसूली ना हो इसको लेकर भी प्राचार्य के पास विचार रखा खैर उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि इस पर कड़ी नजर रखेंगे।वहीं इस हेल्प डेस्क में नगर कार्यकारिणी सदस्य बबलू यादव, पियूष कुमार, शुभम आदि उपस्थित रहे।