बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई झाझा के कार्यकर्ताओं ने परिवहन सुरक्षा व परीक्षा के समय बालू लदे बड़ी गाड़ियों को बंद करने को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसकी अगुवाई नगर कार्यकारिणी सदस्य हरिनंदन प्रजापति ने की।सदस्यों ने मांग रखते हुए कहा कि वर्तमान समय में जमुई जिले के साथ-साथ पूरे बिहार में बालू खनन हो रहा है तथा सड़क पर बड़े वाहनों के द्वारा तेज रफ्तार से बालू एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाया जा रहा है जिस क्रम में सड़क दुर्घटना आम हो चुकी है आगे उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पूरे बिहार में इंटरमीडिएट तथा दसवीं की परीक्षा आयोजित की गई है जिससे अन्य दिनों की तुलना में सड़क पर भीड़ अधिक होगी परीक्षार्थियों तथा जमुई जिले की जनता को बालू लदे ट्रकों के कारण किसी प्रकार की जान माल की हानि ना हो इस हेतु प्रातः 8:00 बजे से लेकर संध्या 6:00 तक चकाई झाझा जमुई सिकंदरा मुख्य मार्ग में बड़े वाहनों का परिचालन करना बंद करने की कृपा करें।मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रूपेश भारती ने कहा कि बालू लदे तेज रफ्तार की गाड़ी आम जनमानस के लिए खतरे से भरा हुआ है जमुई जिला एक पिछड़े जिले के अंतर्गत आते हैं यहां ज्यादातर गरीब तबके के लोग रहते हैं अभाविप के कार्यकर्ता हमेशा छात्र हित व राष्ट्र हित मे कार्य करती है ऐसे में अभी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षा होने जा रही है और बालू लदे गाड़ियों से कोई खतरा ना हो जाए इसके लिए हम लोगों ने झाझा एसडीपीओ रवि शंकर प्रसाद से मिलकर इस पर कार्रवाई करने की मांग रखें।तथा आवेदन की प्रतिलिपि जिला परिवहन पदाधिकारी जमुई, अनुमंडल पदाधिकारी जमुई, खनन पदाधिकारी जमुई, जिलाधिकारी महोदय जमुई, आयुक्त महोदय मुंगेर को भेजा गया।मौके पर नगर सह मंत्री रंजन कुमार, नगर कार्यकारिणी सदस्य,शिवम कुमार आदि उपस्थित रहे।