जमुई जिले के सिंकदरा प्रखंड अंतर्गत नवाब टोला निवासी रिटायर्ड बीएसएफ जवान मो रियाज अहमद का 30 वर्षीय पुत्र मो रिजू की जान पड़ोसी के घर लगे आग बुझाने में चली गई, इसकी जानकारी प्राप्त होते ही नव युवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौड़ अपने संघ साथियों के साथ पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने सिंकदरा पहुंचे और समस्त शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया, गौरव सिंह राठौड़ ने कहा कि समाज का जीता-जागता उदाहरण मृतक मो रिजू खां हैं जिन्होंने अपनी जान की परवाह ना करते हुए इंसानियत की बड़ी मिसाल पेश किए, जिसको लेकर जिला अधिकारी इनके परिजनों को सांत्वना देते हुए पुरूसकृत करने का पहल करें, इतना ही मृतक के दादा मो हनीफ खां भी बीएसएफ में अपनी सेवा दे चुके हैं और 1971 की लडाई में उन्होंने भारत देश के लिए दुश्मनों पर टुट पड़े थे,जिसके लिए भारत सरकार ने उन्हें सम्मानित भी किया था, मृतक रिजू खां के दो और बड़े भाई भारत मां की सेवा के लिए शरहद पर वर्तमान मे तैनात हैं,एक भाई मो नदीम खा जो फिलहाल राजस्थान में बीएसएफ में कार्यरत हैं तों एक भाई ज़ावेद खां इंडियन आर्मी में सेवा दे रहे हैं, ऐसे परिवार को अगर स्थानीय अधिकारियों द्वारा प्रोत्साहित नहीं किया जाता है तो यह जिले के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है, मृतक युवक सौम्य और मिलनसार स्वभाव का था जिसे हर समाज के लोग सम्मान दिया करते थे, ऐसे होनहार युवक की मौत को गुमनामी की ज़िंदगी नहीं देंगे और हर संभव इस परिवार के लिए हम लोग खड़े रहने का कार्य करेंगे, फिलहाल इस घटना से पुरा सिंकदरा प्रखंड में मातम छा गया हैं।