बिहारी मजदूरों के पूर्ण सुरक्षा की गारंटी देने कीमांग -चिराग
चिराग ने बिहारी मजदूरों के लिए 3 हेल्पलाइन नंबर8285397098/9386566600/9013869899.जारी किया i
तमिलनाडु में बिहारियों पर हो रहें हमला और उत्पीड़न की घटनाएं प्रकाश में आने के बाद लोजपा-(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान आज तमिलनाडु पहुँच गए।अपने काफिले के साथ पहुंचे श्री चिराग ने चेन्नई सहितमिलनाडु के कई जिलों में बिहारी मजदूरों से मिले उनकी व्यथा सभी
बिहारी मजदूरों को आस्वत किया।
पूरी घटना की जानकारी लेने के बाद श्री चिराग ने तमिलनाडु के राज्यपालसे मिलकर ज्ञापन दिया और बिहारी मजदूरों के पूर्ण सुरक्षा की गारंटी देने कीमांग किया। श्री चिराग ने तमिलनाडु सरकार के वरिष्ठ पदाधिकारियों से बातकिया और पूरे हालात की जानकारी लिया।
श्री चिराग ने बिहारी मजदूरों के लिए 3 हेल्पलाइन नंबर8285397098/9386566600/9013869899.जारी किया और कहां की कोई भी
दिक्कत हो तो इस हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत सूचित करें,हम हर तरह से बिहारीमजदूरों के साथ है और हर तरह से मदद करेगें।श्री चिराग के साथ पार्टी के प्रधान महासचिव संजय पासवान और पार्टी केप्रदेश उपाध्यक्ष अशरफ अंसारी मजूद थे।

- Sponsored -