पशुपति कुमार पारस ने बिहारवासियों को होली की शुभकामनाएं दी।
07 मार्च 2023 को संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधी परियोजना कार्यक्रम में भाग लेगें।
पटना। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस दो दिवसीय दौरा पर 06 मार्च को पटना पहुँचें। केन्द्रीय मंत्री श्री पारस ने होली के अवसर पर बिहार और देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि होली रंगो का त्योहार है और प्रेम और भाईचारा के साथ आपसी प्रेम बढ़ाता है रंग गुलाल के साथ सामजिक सौहार्द तथा आपसी प्रेम बनाये और समाज के सभी जाति धर्म के लोगों से अपील है कि होली सादगी के साथ मनाये। प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री श्री पारस 07 मार्च 2023 को अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधी परियोजना कार्यक्रम में भाग लेगें।

- Sponsored -
प्रदेश प्रवक्ता श्री चन्द्रवंशी ने बताया कि श्री पारस को पटना हवाई अड्डे पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया जिसमें मुख्य रूप से पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विरेश्वर सिंह, प्रदेश महासचिव रंजीत पासवान, प्रदेश सचिव राजेश सिंह, चंदन गांधी, राधाकान्त पासवान, बबलू, अनिल पासवान, विक्रम चैधरी, सत्यनारायण शर्मा, मनीष पासवान, मनीष त्यागी सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।