मेला का नाम सुनते ही बच्चों और लोगों के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान आ जाती है। दरसल झाझा के कर्मा पंचायत के झोपा दाह में दो दिनों के लिए बहुत ही भव्य मेले का आयोजन किया गया है।जहां खिलौने,तरमची,ब्रेक डांस,खान पान के सैकड़ों स्टॉल्स,एवम विभिन्न प्रकार की सैकड़ों दुकानें मेले का आकर्षण बन गई है।यह मेला हर साल लोगों के बीच कुछ दिनों के लिए अपनी खुशियां बिखेर जाता है।आपको बता दें कि इस मेले के पीछे एक पौराणिक मान्यता जुड़ी हुई है।झाझा प्रखंड से 35 किलोमीटर दूर यह मेला मकर संक्रांति के अवसर पर लगाया जाता है और लाखों की संख्या में लोग यहां स्थित मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं।इस मंदिर का नाम झोपा रानी मंदिर है जो सूबे में विख्यात है।बताया जाता है की झोपरानी गंगा की चोटी बहन है।और इस दह में स्नान करने से कई तरह के चर्म रोग भी दूर होते है।इतना ही नहीं लोग संतान की प्राप्ति के लिए भी यहां अपनी मन्नत लेकर आते हैं।और दिव्य शक्ति मानकर मन्दिर में स्थापित देवी मां की प्रतिमा की पूजा अर्चना करते हैं।इधर मेले में खचाखच भीड़ को लेकर झाझा,लक्ष्मीपुर और बेलहर पुलिस भी लगातार सुरक्षा के मद्देनजर मुस्तैद रही।झाझा थानाध्यक्ष राजेश शरण एवं बेलहर थानाध्यक्ष ने खुद मेले में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया।

- Sponsored -
ब्यूरो रिपोर्ट,नेशन न्यूज जमुई